✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना की स्थापना 41 वर्ष पूर्व 1982 में अपराध नियंत्रण के लिए तरवारा बाजार में हुई थी। इसमें चार थाना क्षेत्र के महाराजगंज, गोरेयाकोठी, बड़हरिया और पचरुखी थाना क्षेत्र के 22 पंचायत के 84 गांव को जोड़ कर बनाया गया था। स्थापना वर्ष से ही यह थाना भवन का दंश झेलते हुए राम-जानकी मंदिर परिसर की भूमि में भाड़े के कर्कटनुमा भवन में चल रहा है। बढ़ते अपराध को देखते हुए 10 वर्ष पूर्व इस थाना को अपग्रेड कर इंस्पेक्टर की प्रतिनियुक्ति कर दी गई, लेकिन अभी भी इस थाना को अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है।
भवन के अभाव में यहां पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को यत्र-तत्र बाजारों में भाड़े के मकान में रहना पड़ता है। बता दें कि थाना क्षेत्र के 84 गांव और एनएच 227 ए की सुरक्षा करने के बाद जब पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी थाना पहुंचते हैं तो थाना में सर छुपाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। यही नहीं, महिला हाजत नहीं होने से गिरफ्तार महिलाओं को रखने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। आनन-फानन में महिलाओं को जिला मुख्यालय भेजना पड़ता है। यही नहीं पुरुष हाजत भी जर्जर होने से समस्याएं बनी रहती है।
कार्यालय का भवन जर्जर होने से अभिलेख भी हैं असुरक्षित :
कार्यालय का भवन भी जर्जर होने से आवश्यक अभिलेख भी सुरक्षित नहीं रह पाता है। यही नहीं शराबबंदी कानून के बाद से थाना में मालखाना नहीं होने से छापेमारी में बरामद शराब को सुरक्षित रखना काफी समस्या है। जहां एक तरफ पदाधिकारी किराए के मकान में रहते हैं वहीं बरामद शराब को भी सुरक्षित रखने के लिए भाड़े में गोदाम लेना पड़ रहा है। थाना में पदस्थापित गार्ड राम-जानकी मंदिर के यज्ञशाला में रहकर ड्यूटी करने को मजबूर हैं। साथ ही छापेमारी के दौरान बरामद शराब वाली वाहन, कुर्की जब्ती की सामान या वाहन जांच के दौरान बिना कागजात के जब्त वाहन भी मालखाना के अभाव में खुले आसमान के नीचे धूप, वर्षा व ठंड में सड़ रहे हैं। इससे सरकार को राजस्व की क्षति होती है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि भवन के अभाव में जाड़ा, गर्मी, बरसात में सभी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से वरीय पदाधिकारी कोई बार अवगत कराया जा चुका है।वहीं सीओ धर्मनाथ बैठा ने बताया कि अंचल कार्यालय के प्रस्ताव के आलोक में भू-अर्जन पदाधिकारी सिवान के द्वारा भवन निर्माण कार्य के लिए जमीन को चिह्नित कर लिया गया है। थाना भवन का निर्माण कार्य जल्द होगा। कुछ कागजी समस्या है जिसके चलते भवन निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है।
—