तरवारा: राम-जानकी पथ में उपजाउ भूमि जाने से किसान परेशान, उचित मूल्या देने की मांग

0

जमीन की सही मूल्य नहीं लगाने से नाराज किसानों ने की बैठक, लिए गए के निर्णय

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में लल्लन सिंह के निवास स्थान पर बुधवार को पैक्स अध्यक्ष श्रीनिवास सिंह की अध्यक्षता में किसानों की समस्याओं को लेकर एक बैठक की गई. बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए किसान नेता मनोज कुमार सिंह ने कहा कि राम जानकी पथ में किसानों का उपजाऊ भूमि चला गया है. जिससे किसान काफी परेशान है. जहां एक तरफ किसानों की भूमि पथ में चली गई है. वहीं भू-अर्जन कार्यालय के द्वारा भूमि के प्रकार में काफी हेरा फेरी की गई जिससे किसानों को भूमि का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. वहीं भूमि के प्रकार में सुधार कर किसानों को भूमि का उचित मूल्य दिलाने पर चर्चा की गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यही नहीं यह भी कहा कि भू अर्जन कार्यालय में उपस्थित कर्मियों के द्वारा किसानों के साथ समुचित ब्यवहार नही किया जाता है जिससे किसानों में आक्रोश ब्याप्त है. किसानों का यह आरोप था कि भू अर्जन कार्यालय के द्वारा सभी भूमि को सही मूल्य जब तक नहीं लगाई जाएगी जमीन अधिग्रहण नहीं होने देंगे. वहीं श्रीनिवासः सिंह ने कहा की आवश्यकता पड़ने पर किसान संघ किसानों के साथ खड़ी है और जब तक किसान के भूमि का उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तो आंदोलन जारी रहेगा. बैठक में मुन्ना सिंह, अमरनाथ सिंह, इस्लाम मियां, रामनारायण बैठा, बसावन सिंह, भरत तिवारी, मिथिलेश सिंह, सिद्धार्थ सिंह, रुपेश रजक, चंद्रमा सिंह, सोमेश्वर सिंह समेत कई किसान उपस्थित थे.

राम जानकी पथ की हुई नापी

मैरवा से होकर गुजरने वाले राम जानकी पथ की बुधवार को अंचलाधिकारी दिव्यराज गणेश के नेतृत्व में नापी की गई. इस दौरान जिले के अमीन द्वारा सड़क के लिए प्रस्तावित भूमि की नापी के साथ फोटोग्राफी करायी गई. नापी का कार्य मैरवा के गोपलचक से सेवतापुर तक हुआ. इस दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.