परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के हकमा गांव में शनिवार की शाम गैस रिसाव होने से हुई अगलगी में घर में रखे अनाज, कपड़ा, आभूषण समेत करीब सात लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाई।पीड़ित हकमा निवासी पवन कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम उनकी पत्नी घर में गैस पर खाना बना रही थी। तभी सिलेंडर से गैस रिसाव होने लगा। वह कुछ समझ पाती आग कमरे में फैलने लगा। वह कमरे से बाहर आकर शोर मचाने लगी। जब तक अंदर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता आग पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया था।
आग की भयावहता को देखते घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। कुछ देर में अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंचती तब तक घर में रखे अनाज, कपड़ा, पलंग, पंखा, कपड़ा, आभूषण, घर का कागजात समेत करीब सात लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस घटना में आग बुझाने के दौरान पड़ोसी अभय कुमार सिंह उर्फ मनीष सिंह भी झुलसने से घायल हो गए। उनका इलाज सिवान अस्पताल में कराया गया।
बाद में अग्निशमन विभाग द्वारा ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित ने बताया कि इस घटना के बाद पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। घर में खाने व कपड़ा पहनने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। इस कारण पत्नी व तीन बच्चों के परवरिश का संकट आ गया है। इस मामले में जीबी नगर थाना एवं अंचल कार्यालय को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।