तरवारा: मैट्रिक में सफलता का लड़कियों ने लहराया परचम, शिक्षकों ने मिठाई खिला दी बधाई

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के गंडक उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज के छात्र- छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में परचम लहराया है। शंकरा बाजार पर शुक्रवार को दोपहर मैट्रिक के परीक्षा का परिणाम आने के बाद छात्र- छात्राओं में खुशी देखी गई। शिक्षकों ने बच्चों को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी, वहीं लड़कियों में रिजल्ट आने की अलग और बेहद ही खुशी दिखी जो कि लड़कियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता देखने को मिली। बता दें कि जावेद अंसारी का पुत्र शाहिल अली को 427 अंक, (84.4 प्रतिशत) शाहिल अली ने मैट्रिक में 84.4 फीसदी अंक से उत्तीर्ण होकर विद्यालय के अलावा अपने गांव तथा सिवान का गौरव बढ़ाया है। मैट्रिक परीक्षा में पास होने के बाद शाहिल अली से पूछे जाने पर बताया कि नीट की तैयारी करेंगे, जिससे देश की सेवा कर सकूं व अपने गार्जियन का सपना साकार करु, वहीं राजेंद्र प्रसाद के पुत्र शिव बचन कुमार ने 411 अंक 82.2 प्रतिशत के साथ परीक्षा उत्तीर्ण कर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाकर देश सेवा करने की बात कही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 03 31 at 8.19.16 PM 1

वहीं अरुण कुमार 405, लकी कुमारी 400, गुनगुन कुमारी 367, आर्यन अली 394, खुशबू कुमारी 394, रितु कुमारी 385, नेहा कुमारी 386, खुशी सिंह 337, ज्योति कुमारी 334, खुशी पटेल 319, प्रिंस कुमार 386, रितेश कुमार 392, नीलू कुमारी 350, आनंद कुमार 367, रेखा कुमारी 347, नीलू कुमारी 350, राधिका कुमारी 346, रिशु कुमारी 355 अंक लाकर गांव का नाम रोशन की है।मैट्रिक का रिजल्ट आने पर सुनील कुमार यादव, शिक्षक दीनबंधु कुमार, सरोज कुमार, अर्चना उपाध्याय ने बच्चों को मिठाई खिला उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।