परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी. बी. नगर थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में दुर्गापूजा व दशहरा को ले शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में लोगों को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान आर्केस्ट्रा के संचालन तथा डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। साथ ही शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।
अगर कोई नियम कानून को ताक पर रखकर संचालन करेगा या कराएगा तो आर्केस्ट्रा संचालक तथा डीजे संचालक के साथ साथ पूजा पंडाल समिति के अध्यक्ष तथा सदस्यों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विभिन्न जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगा। साथ ही पूजा समिति के सदस्यों को निर्धारित समय के अनुसार विसर्जन करने की सलाह दी गई। इस बैठक में मुखिया संजय सिंह, राजीव यादव, धर्मेंद्र सिंह पटेल, कमरुद्दीन एराकी, अब्दुल करीम रिजवी, संतोष कुमार श्रीवास्तव, सुरेश प्रसाद, उदयभान सिंह, सोहैल अहमद, पृथ्वीनाथ सिंह समेत काफी संख्या में पूजा समिति के सदस्य व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।