दीनदयालपुर-हाकमा में महावीरी मेला नाै से
✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर बाजार स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में बुधवार को सदर एसडीपीओ फिरोज आलम, एसडीओ सुनील कुमार तथा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दीनदयालपुर-हाकमा में नौ एवं 10 सितंबर को आयोजित महावीरी अखाड़ा मेला को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपनन कराने का निर्देश दिया गया। एसडीओ ने कहा कि महावीरी अखाड़ा सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकालें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों को मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराते हुए एक मिसाल कायम करने की अपील की। आप लोगों के सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय है। उन्होंने कहा कि मेला में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से गलत अफवाह से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस आपलोगों के सहयोग के लिए तैयार है। यदि आपको किसी से शांति भंग होने की आशंका होते तो इसकी सूचना पुलिस को दें, शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। जुलूस के दौरान आर्केस्ट्रा संचालन तथा डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होने की बात कही। साथ ही अखाड़ा निकालने वालों को लाइसेंस लेना आवश्यक है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पदाधिकारियों ने कहा कि नमाज के समय अखाड़ा नहीं निकाला जाएगा। उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों को एक-दूसरे के सहयोग करने की अपील की। बैठक में मुखिया प्रतिनिधि राजीव यादव, विशुनदयाल गिरि, अंसरुल हक उर्फ लली बाबू, सुनील कुमार गुप्ता, अधिवक्ता दिनेश गिरि समेत काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व सदस्यगण उपस्थित थे।