- 6 माह पूर्व हुई थी कुसुम कुमारी की शादी
- घटना के बाद ससुराल के सदस्य घर छोड़कर हुए फरार
- महिला दारोगा कंचन कुमारी एवं राहुल कुमार ने शव को किया बरामद
✍️परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में मंगलवार की रात्रि दहेज के दरिंदों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक नवविवाहिता को गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया और शव छोड़ कर फरार हो गए।घटना की सूचना पर मृतका कुसुम कुमारी के पिता योगेंद्र बैठा और रिस्तेदारों ने मौके पर पहुँच कर स्थानीय पुलिस के सहयोग शव को बरामद करते हुए पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।बतादें की नौरंगा गांव निवासी जयश्री बैठा के पुत्र शशि कुमार बैठा की शादी 23 फरवरी को 6 माह पूर्व बसंतपुर थाना के लहेजी गांव निवासी योगेंद्र बैठा के पुत्री कुसुम कुमारी के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अंतर्गत धूम धाम से हुई थी।
शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में कार की मांग कर रहे थे मांग पूरी नही होने पर ससुराल के लोगों ने गला घोंट कर नव विवाहिता कुसुम कुमारी को मौत के घाट उतार दिया।मृतका कुसुम कुमारी के पिता योगेंद्र बैठा ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर पति शशि कुमार बैठा,ससुर जयश्री बैठा और ससुराल के स्वजनों को आरोपित करते हुए दहेज को लेकर गला घोंट कर मौत के घाट उतारने का आरोप लगया है।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर अवर निरीक्षक कंचन कुमार और राहुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर कानूनी कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।आगे की कार्रवाई प्राथमिकी के बाद कि जाएगी।उन्होंने बताया कि सभी नामजद आरोपित घर छोड़ कर फरार है।वहीं घटना के बाद मृतिका के पिता योगेंद्र बैठा समेत उसके मायके वालों का रोते-रोते बुरा हश्र हो चुका है।चीख पुकार से लहेजी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।