✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के दिनापट्टी गांव स्थित काली मंदिर परिसर से शनिवार को काली माई प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए बैंड बाजा के साथ हाकमा गांव स्थित पोखरा (तालाब) पर पहुंची जहां आचार्य पंडित पुनपुन बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर जल भरी की रस्म अदा की। उसके बाद कलश यात्रा पुन: मंदिर परिसर पहुंची। कलश यात्रा में 201 कन्या समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। इस दौरान मां के जयकार एवं भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया। आचाय पंडित पुनपुन बाबा ने बताया कि मां काली द्वारा असुरों का संहार किया गया था और पृथ्वी पर असत्य का नाश हुआ था तभी से मां काली की पूजा अर्चना होती आ रही है।
उन्होंने कहा कि यज्ञ होने से वातावरण शुद्ध होता है और लोगों में आपसी भाईचारा स्थापित होती है। मां काली प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर काशी विश्वनाथ एवं मथुरा के साधु संतों को बुलाया गया है जिनके द्वारा मां काली एवं सप्तशती पाठ एवं प्रवचन किया जाएगा। यह यज्ञ तीन दिनों तक चलेगा। इसमें प्रतिदिन यज्ञ स्थल पर पूजा पाठ और परिक्रमा किया जाएगा। इस मौके पर प्रमोद सिंह, अनिल सिंह, आलोक सिंह, मनंजय सिंह, रूपेश सिंह, शंभू यादव, मुख्तार यादव, छोटेलाल यादव, श्याम बहादुर सिंह, बलराम सिंह, काशीनाथ सिंह, दीनानाथ सिंह, अनीश शर्मा, उमेश महतो आदि उपस्थित थे।