बहन की शादी के दिन रखाई के उपलक्ष में करवा रहा था ऑर्केस्ट्रा का आयोजन
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के रौजा गौर गांव निवासी सोनू महतो की बहन के दिन रखाई के उपलक्ष में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन कराना महंगा पड़ गया। जी. बी. नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर परिजनों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। यहां बताते चलें कि माधोपुर पंचायत में किरोना से संक्रमित दो मरीज पाए गए हैं। जो अभी इलाजरत हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर पंचायत तथा उसके 3 किलोमीटर की परिधि को रेड जोन घोषित किया गया है।
इसके बावजूद भी रौजा गौर गांव निवासी सोनू महतो की बहन की शादी के दिन रखाई के उपलक्ष में बड़ी धूमधाम से वे अपने दरवाजे पर आर्केस्ट्रा का संचालन करवा रहा था कि इसी बीच जी. बी. नगर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह को सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए ऑर्केस्ट्रा का आयोजन करवा रहा है तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑर्केस्ट्रा का आयोजन करवाने वाले परिजनों को हिरासत में ले लिया तथा उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।