परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाने की टीम ने रौजा गौर गांव में हुई मारपीट मामले के आरोपित गांव के ही पवन कुमार को रविवार की रात गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के खाड़ी बाजार में 13 जनवरी को आपसी वर्चस्व को दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसमें महाराजगंज थाना क्षेत्र के लाला लोग के टोला निवासी लालबाबू मांझी के पुत्र सोनू मांझी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसको लेकर घायल की मां पन्ना देवी ने थाना में आवेदन देकर रौजा गांव निवासी मुन्ना महतो, अंकित महतो, सोनू महतो, पवन महतो, धीरज महतो, सूरज महतो, विनोद महतो, उपेंद्र महतो, वीरेंद्र महतो, संतोष महतो, करण महतो, नौतन निवासी धनंजय साह तथा बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव निवासी गोविंदा महतो को आरोपित किया था।
उसने आरोप लगाया था कि मेरा पुत्र सोनू मांझी ट्रैक्टर से सामान लेकर रौजा गौर खाड़ी बाजार पर आया था तभी पूर्व की दुश्मनी को लेकर वर्चस्व कायम करने के लिए सभी लोग हरवा हथियार से लैस होकर घेर लिए और मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। घायलावस्था में सभी लोग मृत समझ कर झाड़ी में फेंक कर चले गए। जब इस घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मेरे पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज चल रहा है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि पवन कुमार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जिसको न्यायाधीश ने जेल भेज दिया। वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।