तरवारा: हत्या के मामले में फरार आरोपी के घर पुलिस ने किया इश्तेहार चस्पा

0
  • जीबीनगर थाना क्षेत्र के सकरा गांव में तीन वर्ष पूर्व हुयी थी युवक की पीटाई से मौत
  • अभी भी हत्या के मामले में पुलिस के पकड़ से फरार हैं सभी अभियुक्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के सकरा में तीन वर्ष पूर्व युवक की पीट पीटकर हत्या के मामले में फरार अभियुक्त के फखरुद्दीनपुर स्थित मकान पर पुलिस ने शनिवार को इश्तेहार चस्पा की.न्यायालय के आदेश पर की गयी इस कार्रवाई के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. मालूम हो कि बड़हरिया प्रखंड के प्रखंड सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी के बेटे की हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपित के विरुद्ध माननीय न्यायालय के आदेश पर जीबी नगर थाना पुलिस इश्तिहार चस्पा की कार्रवाई की गयी.दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता सह अपर थानाध्यक्ष स्वाति कुमारी ने बताया कि फखरुद्दीनपुर गांव निवासी शहाबुद्दीन अंसारी के तहरीर के मुताबिक उसके पुत्र इरशाद अंसारी 22 वर्ष को 13 दिसंबर 2020 को घर से एक षड्यंत्र के तहत बुलाकर आरोपी ले गये व नशीला पदार्थ खिला दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद नशे की हालत में ही सकरा गांव के समीप मारपीट कर अधमरा कर दिया.इसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी. इस मामले में 20 दिसंबर 2020 को प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें तीन लोगों को नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. इस मामले में दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता ने सिराजुद्दीन अंसारी को दोषी पाया.अन्य आरोपितों पर अभी पुलिस अनुसंधान कर रही है जो अनुसंधान अभी पूर्ण नहीं है.इसी मामले में फरार चल रहे सिराजुद्दीन अंसारी के विरुद्ध अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चतुर्थ के न्यायालय के आदेश के आलोक में जीबी नगर थाना पुलिस द्वारा इश्तिहार चस्पा किया गया.अपर थानाध्यक्ष स्वाति कुमारी ने कहा कि यह मामला अभी अनुसंधान अंतर्गत है आगे की कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की जाएगी. सिराजुद्दीन अंसारी के गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.