तरवारा: सीओ से भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार, पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव के ग्रामीणों ने सीओ (महराजगंज) को आवेदन देकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का गुहार लगाई है। ग्रामीण रमेश साह ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा सरकारी गैरमजरुआ तथा गंडक की जमीन को अतिक्रमण कर जबरन मकान का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त सरकारी गैरमजरुआ जमीन पर रतन बाबा का स्थान है और पीपल का पेड़ है। यहां ग्रामीण काफी दिनों से पूजा करते आ रहे हैं। उक्त जमीन पर अतिक्रमण होने से ग्रामीणों में रोष है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि सीओ के आदेश के आलोक में कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त करा दिया जाएगा।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उक्त स्थान पर कोई भी निर्माण कार्य करने से सीओ और पुलिस द्वारा रोक लगाई गई थी, जिसकी अवहेलना करते हुए नियाज अंसारी ने चुपके से रात्रि में अपना छत डाल कर अतिक्रमण कर लिया है। इस संबंध में आरओ महाराजगंज संजीव कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में उक्त स्थल की जांच की गई और सरकारी अमीन द्वारा नापी कराने के बाद आगे कोई कार्य कराने के लिए कहा गया था, लेकिन उक्त भूमि पर चोरी-छिपे अतिक्रमण किया गया था।