परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाने की टीम ने शुक्रवार की शाम पचरहट्टा गांव में छापेमारी कर 30 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर सवरू बिंद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी कर शनिवार काे न्यायालय भेज दिया।
विज्ञापन
		
  
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													