परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के बलिया पट्टी गांव निवासी मारपीट मामले के आरोपित आलोक रंजन के घर पर रविवार को पुलिस ने इश्तेहार चस्पाया। इस कांड के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक कल्लू रजक ने बताया कि न्यायालय के आदेश के आलोक में आरोपित के दरवाजे इश्तेहार चस्पाया गया है। ज्ञात हो कि बलियापट्टी गांव में 27 अप्रैल 2022 की रात्रि में आपसी वर्चस्व को लेकर वृजनाथ सिंह तथा आलोक रंजन के बीच मारपीट की घटना हुई थी। इसमें वृजनाथ सिंह के अलावा अन्य लोग भी घायल हो गए थे।
इस मामले में घायल वृजनाथ सिंह के फर्द बयान पर बलिया पट्टी निवासी आलोक रंजन तथा वीरेंद्र सिंह, जलालपुर गांव के विवेक कुमार, माधोपुर गांव के धीरज कुमार, मोहित कुमार को नामजद किया गया था। दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक कल्लू रजक ने बताया कि दर्ज कांड के नामजद आरोपित आलोक रंजन काफी दिनों से फरार चल रहा है। उसके विरुद्ध विरुद्ध न्यायालय द्वारा इश्तेहार निर्गत किया गया है जिसे उसके दरवाजे पर चस्पा दिया गया है। उन्होंने बताया कि दर्ज कांड के अन्य आरोपित न्यायालय से जमानत ले चुके हैं।