तरवारा: अवैध वसूली के आरोप में हंगामे का वीडियो वायरल

0

परवेज अख्तर/सिवान: मजहरुल हक डिग्री कॉलेज तरवारा में बुधवार को स्नातक प्रेवश पत्र देने के नाम पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा अवैध वसूली करने के आरोप में जमकर हंगामा हुआ। हालांकि कॉलेज प्रबंधन ने इस तरह के किसी भी घटना से इंकार किया है। जबकि सोशल मीडिया पर अवैध वसूली के बातचीत से संबंधित वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार स्नातक प्रथम खण्ड सत्र 2019-22 का प्रवेश पत्र देने के नाम पर कॉलेज प्रबंधन प्रत्येक अभ्यर्थियों से सौ-सौ रुपये की वसूली कर रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसकी सूचना पर पहुंचे एक छात्र संगठन ने कॉलेज के इस निर्णय के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि प्रिंसिपल के हस्तक्षेप से बाद में मामला शांत हुआ। तब जाकर अवैध वसूली पर रोक लग सकी। कॉलेज के प्रिंसिपल किशोर कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें विद्यालय में योगदान को महज एक सप्ताह ही हुआ है। ऐसे में पूर्व प्रिंसिपल द्वारा उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश की जा रही है। प्रवेश पत्र बाहर से डाउनलोड किया जा सकता है।