तरवारा: आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी में युवक घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सतवार पंचायत के श्रीनगर गांव में शुक्रवार की देर रात आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी में एक युवक घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। समाचार प्रेषण तक घायल की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि श्रीनगर निवासी अनिल प्रसाद तथा उनकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान विवाद सुलझाने के लिए अनिल महतो के ससुराल से आया युवक चाकू लगने से घायल हो गया। इस दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। इसमें एक युवक के घायल होने की सूचना है। इस मामले में घायल युवक द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।