परवेज अख्तर/सिवान : आयकर कार्यालय परिसर में शुक्रवार को अग्रिम कर से संबंधित जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें संयुक्त आयकर आयुक्त पीके कोले ने इंस्ट्रक्शन मीट में शामिल व्यवसायियों से कहा कि पिछले वर्ष में जो अग्रिम कर करदाता द्वारा जमा किया गया है। उसमें 25 फीसदी की वृद्धि करते हुए इस वित्तीय वर्ष में अग्रिम कर का भुगतान करें। साथ कहा कि आय अधिक अर्जित कर टैक्स कम जमा करने वाले करदाताओं पर विभाग की नजर है। वे सतर्क हो जाएं, जितनी आय हो रही है, उसके अनुसार टैक्स जमा करें। अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इस जिले में वैसे कई करदाता चिह्नित किए गए हैं। टैक्सपेयर्स की संख्या बढ़ रही है। रिटर्न के अनुपात में इनकम नहीं बढ़ रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि व्यवसायी घर में रुपये रख सकते है। पर उसका कैश बुक में पूरा इंट्री होनी चाहिए। कहां से कितना रुपया किस लिए आया। ऐसा इंट्री नहीं होने पर वह अघोषित आया होगा। साथ सर्च होने पर काफी उन्हें परेशानी होगी। यह कार्रवाई तीन महीने तक चलेगी। इस समय के मौजूदा हालात पर कई करदाता घेरे में आ गए है। डिफाल्ट करदाताओं की संख्या बढ़ रही है। यह चिंता का विषय है। कहा कि आप जो भी खरीदारी कर रहे है, जो ब्योरा दे रहे है, वह विभाग की नजर में है। विभाग सर्वे व सर्च एक्शन के तहत कार्रवाई करता है। आपके द्वारा दिए गए ब्याेरा की स्कूटनी की जाती है। वहां पर अायकर अधिकारी कौशल कुमार एवं मान्य करदाता, अधिवक्तागण एवं सीए उपस्थित थे।
साल से 25 फीसदी बढ़ाकर अग्रिम कर जमा करें करदाता : आयुक्त
विज्ञापन