रूपये के बंडल के साथ पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर ले गई थाने, कर रही है पूछताछ
छपरा: सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के पचरौड़ बाजार स्थित सब्जी मंडी में रविवार को दोपहर बाद जाली रुपये से सब्जी की खरीदारी कर रहे एक सरकारी शिक्षक को दुकानदारों ने संदेह के आधार पर पकड़ लिया। जब दुकानदारों ने उक्त शिक्षक की तलाशी ली तो उसके पास रुपयों का बंडल मिला। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तरैया थाने को सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस को ग्रामीणों ने शिक्षक को जाली नोटों के बंडल के साथ पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार शिक्षक नारायणपुर गांव का रहने वाला है
जो चंचलिया सरकारी विद्यालय में कार्यरत है। सब्जी बिक्रेता छोटू साह ने बताया कि उनके यहां से आरोपी शिक्षक ने 60 रुपये तथा धनंजय कुमार के यहा से एक सौ रुपये की खरीदारी किया और सौ-सौ रुपये का नोट दिया। जब उनलोगों को संदेह हुआ तो वे लोग सौ रुपये के नोट को पानी से भीगो कर देखा तो वह नकली नोट था। जिसके बाद दुकानदारों ने शिक्षक को पकड़ लिया और नकली नोट के बारे में पूछताछ करने लगे। शिक्षक का स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर उसकी तलाशी लिया तो उसके पास नकली नोट का बंडल था। जिसके बाद ग्रामीणों ने हल्ला मचाया और पुलिस को सूचना देकर उक्त शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया।
स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि पूर्व में भी वह शिक्षक नकली नोटों से उसके यहां सब्जी तथा अन्य दुकानदारों से खरीदारी कर चुका है। इस सम्बंध में तरैया थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि नकली नोट के साथ गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। सामाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नही हो सकी थी।