सिवान के महादेवा में शिक्षक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवानशहर के महादेवा रोड स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एक शिक्षक की सोमवार को मौत हो गई। मृतक की पहचान सारण जिला के पानापुर थाना के खजुरी निवासी 59 वर्षीय हृदयानंद पाठक के रूप में हुई है। जो बसंतपुर थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैजू बरहोगा में पदस्थापित थे। मौत के बाद आक्रोशित शिक्षकों ने शव को डायट परिसर में रखकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे डीइओ मिथिलेश कुमार ने शिक्षकों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। साथ ही 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 09 11 at 8.02.52 PM 1

वही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों ने आपसी सहयोग से 15 हजार रूपये से अधिक का सहयोग किया।मिली जानकारी अनुसार समग्र शिक्षा अभियान व राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के तत्वावधान में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित वर्ग तीन से पांच के शिक्षकों के तीसरे बैच के छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरूआत सोमवार से हुई। प्रशिक्षण में चार प्रखंड यथा आंदर, सिसवन, गोरेयाकोठी व बसंतपुर के 240 शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त करना है।