परवेज अख्तर/सिवान: जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित कन्या मध्य अरजानीपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक संतोष कुमार सिंह, प्रदीप कुमार दुबे, नीलम कुमारी उपस्थित थे। शिक्षिका वंदना कुमारी, साधना कुमारी, बेबी कुमारी, छाया कुमारी, किरण कुमारी, शिक्षक प्रदीप कुमार राम, उपेंद्र कुमार साह बिना छुट्टी के अनुपस्थित पाए गए। जिप उपाध्यक्ष ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से पूछताछ की। निरीक्षण के बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष ने विद्यालय में पठन पाठन की व्यवस्था दुरुस्त करने की सलाह दी।
वहीं स्कूल परिसर में गंदगी देख नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को पढ़ाने में ध्यान नहीं देते हैं इस कारण बच्चे अंग्रेजी, गणित और विज्ञान में काफी कमजोर हैं। कक्षा छठी-सातवीं के बच्चे छह तक का पहाड़ा नहीं जानते हैं। शिक्षकों के गायब होने की सूचना उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ एवं बीईओ को फोन करके दी। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत बीडीओ एवं बीईओ से कई बार की गई, लेकिन शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में बीडीओ कुमारी नीलम ने बताया कि शिक्षकों की बिना कारण अनुपस्थिति के बारे में जांच के लिए बीईओ को कहा गया है। इसकी जांच की जाएगी।