परवेज अख्तर/सिवान: सभी शिक्षकों को कोरोना संक्रमण के टीकाकरण के विभागीय आदेश के बाद शिक्षकों में हड़कंप मचा है. इसके आलोक में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सीवान इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष पंचनानंद मिश्र व प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने संयुक्त रूप से जिले के शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों विशेषकर डीपीओ (स्थापना) शिक्षा से मांग करते हुए कहा है कि शिक्षकों के लिए कोविड19 का टीका लगाया जाना अनिवार्य है, जिसका शिक्षक संघ स्वागत करता है. वहीं दूसरी ओर बहुत सारे शिक्षक अपने परिजनों के इलाज निमित्त बाहर हैं व वैक्सीन की उपलब्धता में भी विलम्ब हो रहा है. जिसको लेकर शिक्षक परेशान हैं.
ऐसे में जिला प्रशासन प्रत्येक प्रखंड में पदस्थापित शिक्षको को वैक्सीन के लिए अलग से वैक्सीन केंद्र निर्धारित कर कम से कम एक पक्ष का समय निर्धारित करने की ओर ध्यान रखें.ताकि शिक्षकों को इस महामारी के दौर में मानसिक रूप से निजात पा सके. वहीं परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेश प्रभात ने डीइओ सहित जिला शिक्षा विभाग के आला अफसरों से अपील करते हुए कहा है कि कुछ शिक्षक खुद बीमार हैं व कुछ अपने परिजनों के इलाज के लिए कहीं न कहीं फंसे हुए हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग को टीकाकरण की अनिवार्यता व बाध्यता पर पुनर्विचार करना चाहिए. इसे शिक्षकों के मानदेय भुगतान से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मानवता की पुकार है कि शिक्षकों को जीवन-यापन सहजता से हो सके.इसलिए शिक्षकों को नियमित रुप से वेतन किया जाय.