शिक्षक संघ ने रोजेदारों को दी दावत ए इफ्तार

0
iftar party

परवेज अख्तर/सिवान :- बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष महबूब आलम ने रोजेदारों को दावत ए इफ्तार दी। इसमें काफी संख्या में रोजेदार शामिल हुए। लालगंज में आयोजित इस दावत ए इफ्तार में रोजेदारों को स्थानीय मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद शमशाद ने बताया कि इफ्तार के समय रोजेदारों की दुआ अल्लाह ताला कबूल करते हैं। रोजेदारों के इफ्तार कराने को बहुत अधिक सवाब है। उन्होंने रमजान के रोजे की फजीलत भी बताई।मस्जिद से अज़ान की आवाज सुनाई देते ही रोजेदारों ने इफ्तार कर दिन भर का रोजा पूरा किया। इस दावते इफ्तार में सैयद जहीर अनवर, मोहम्मद अबू शहमा, शिक्षक रफीक अंसारी, मो. हाफिजुल्लाह अंसारी, शुकरुउल्लाह अंसारी, नसरुल्लाह अंसारी, अफजल हुसैन, दुखी अंसारी, आफताब आलम, मो. सद्दाम, मो. इरफान,मो. इमरान, मुस्तफा अंसारी, साबिर अली, वकील अंसारी, अब्दुल जब्बार अंसारी समेत काफी संख्या में रोजेदार शामिल हुए। दावते इफ्तार के समापन पर प्रखंड अध्यक्ष महबूब आलम ने कहा कि ऐसे आयोजन भाइचारे को बढ़ावा देता है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali