जीरो इन्वेस्टमेंट आधारित प्रशिक्षण में शिक्षकों ने सीखे गुर

0

परवेज अख्तर/सिवान-: जिले के जीरादेई प्रखंड के संकुल संसाधन केन्द्र विष्णुपुरा के सभागार में गुरुवार को बीईओ शमसी अहमद खां के निर्देशन में सीआरसीसी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मास्टर ट्रेनर मनीष जयसवाल ने शिक्षकों से फीडबैक लेते हुए प्रशिक्षण की महत्ता पर विन्दुवार परिचर्चा किया। उन्होंने बताया कि बिना खर्च के भी नवाचार गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के भविष्य को संवारा जा सकता है। इसकी सफलता के लिए संकुलाधीन शिक्षकों को विभिन्न अभिनव गतिविधि व अवधारणाओं को सुलभ तरीके से सीखाया गया। शिक्षा में शून्य निवेश के 11 मुद्दे यथा कला शिल्प से सर्वांगीण विकास, खेल-खेल में शिक्षा, चित्रकथा के माध्यम से शिक्षा आदि नवाचार गतिविधियों के माध्यम से कैसे सरल व रोचक तरीके से पढ़ाया जाए व समस्यागत चुनौतियों को किस प्रकार सुलझाया जाए। इसके लिए प्रथम दिन आधे प्रशिक्षणार्थी शिक्षक-शिक्षिकाओं को महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। अंत में आधे शिक्षकों ने अपने नवाचार प्रपत्र भरकर जमा किए।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

teacher