शिक्षकों का हड़ताल 27वें दिन भी जारी

0
hadtal

परवेज अख्तर/सिवान :समान काम के बदले समान वेतन समेत अन्य मांगों को ले नियोजित शिक्षकों का हड़ताल शनिवार को 27वें दिन भी जारी रहा।
शिक्षक अपनी मांगों को लेकर बीआरसी पर धरना पर बैठे रहे। उनका कहना था कि
जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती उनका
आंदोलन जारी रहेगा। शिक्षकों ने पचरुखी, मैरवा, सिसवन,जीरादेई, बसंतपुर,
नौतन, हुसैनगंज, हसनपुरा, रघुनाथपुर समेत अन्य प्रखंडों में धरना दिया।
शिक्षकों के हड़ताल से घबराई सरकार : शिक्षक संघ
संसू, दारौंदा (सिवान) : प्रखंड के हड़ताली शिक्षकों का हड़ताल शनिवार
को 27 वें दिन भी जारी रहा। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला
संयोजक अनिल कुमार यादव ने बताया कि शिक्षकों के हड़ताल से घबराकर सरकार
ने कोरोना वायरस का बहाना बनाकर प्रदेश के सभी विद्यालयों में 31 मार्च
2020 तक पठन-पाठन स्थगित कर दिया है, जबकि सच्चाई यह है कि शिक्षकों की
हड़ताल के वजह से प्रारंभिक विद्यालयों में 16 मार्च से होने वाला वार्षिक
परीक्षा बाधित होने का डर सरकार के दिमाग में था। सरकार के इस नीति को
बिहार की आम जनता बखूबी समझती है।धरनास्थल पर सचिव अंकित कुमार, अजय
आनंद,
श्रीभगवान राम, उमेश कुमार शर्मा, संजय यादव,राजू राय, पी.के. दास, राम
कुमार, प्रशांत निराला,नागेंद्र राम, रामधनी पंडित, बबलू खरव़ार, मुकेश
राम,संजय सिंह, अनवर हुसैन, विजय यादव, साहेब राय,संजय यादव, मनोज कुमार,
पारस पंडित, फूलमाला देवी,रीमा देवी, रितु सिन्हा, विमल सिंह, राकेश
शाही, अमरजीत कुमार दास,हृदयानंद मांझी, रामप्रवेश यादव, अशोक
भारती,राजीव तिवारी समेत काफी संख्या में शिक्षक शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali