परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के दरौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई। बैठक में सेविकाओं को मोबाइल एप की जानकारी दी गई। इस दौरान केंद्र पर उपस्थित बच्चों की उपस्थिति कैसे भेजें इसका विस्तृत जानकारी दी गई। पर्यवेक्षिका उषा सिंह एवं चिता देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि मोबाइल के माध्यम से केंद्र की सभी जानकारी ली जाएगी। यह भी बताया गया कि बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन बनाने की दिशा में प्रयास तेज कर दिया गया है।
आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र में जहां कहीं भी सरकारी जमीन उपलब्ध होगी वैसी जगहों पर भवन बनाए जाएंगे। सेविकाओं को शीघ्र इस तरह के जमीन की लिखित जानकारी कार्यालय को देने का निर्देश दिया गया। बैठक में सेविकाओं को समय से केंद्र संचालन करने, ड्रेस कोड का पालन करने, निर्धारित समय तक बच्चों की उपस्थिति भेजने, पंजी का संधारण समय से करने सहित अन्य निर्देश दिए गए। बैठक में सेविका कुमारी कंचन, अनीता मिश्रा, सुगंधि देवी, सुंदर पति देवी, रानी देवी, बबीता देवी, सविता देवी, पूजा देवी, नीलम देवी, रीना देवी, रंजू देवी, रीता देवी आदि उपस्थित थीं।