परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा आम निर्वाचन 2019 में मतदाताओं को संपूर्ण भागीदारी एवं जागरूकता लाने के उद्देश्य से ईवीएम एवं वीवी पैड का प्रदर्शन करने जागरूकता लाने के लिए पंचायतवार तिथि निर्धारित की गई। इसी को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को बीडीओ रीता कुमारी की अध्यक्षता में विकास मित्रों एवं प्रखंड कर्मियों की बैठक हुई। बैठक में मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई। शुक्रवार को इसी को लेकर बीएलओ की बैठक होगी। बीडीओ ने बताया कि 4 जनवरी को पिर्नथु खुर्द, करसौत, पकवलिया एवं रमसापुर, 7 जनवरी को हड़सर, सिरसांव, कौथुआसारंगपुर एवं रुकुंदीपुर, 10 जनवरी को बालबंगरा, रामगढ़ा, रसूलपुर एवं मड़सरा, 14 जनवरी को शेरही, बगौरा, कोड़ारी कला एवं जलालपुर, पांडेयपुर में 16 जनवरी को मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवी पैड का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम को सफलता के लिए पंचायतों के पंचायत भवन पर पंचायत सचिवों, विकास मित्रों एंव बीएलओ की तैनात रहेंगे। वे मतदाताओं को अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करेंगे। बैठक में कमलेश्वर राम, रीना कुमारी, फूलमाला कुमारी, पूनम कुमारी, राजीव कुमार राम, कलिंदी कुमारी, द्वारिका राम सहित प्रखंड कर्मियों उपस्थित थे कर रही है।
पंचायतों में शिविर लगा ईवीएम व वीवी पैड को जागरूक करेंगे शिक्षक
विज्ञापन