बुधवार व शुक्रवार को शिक्षकों की टीम करेगी स्वच्छता को ले जागरूक

0
clean

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में मंगलवार को बीईओ अजय कुमार की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। बैठक में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय बनवाने के लिए ग्रामीणों के घर-घर जाकर जागरूकता करने का निर्देश दिया गया। बीईओ ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में एक चयनित शिक्षक, बाल संसद, मीना मंच के सक्रिय बच्चे, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र आदि शामिल होंगे । टीम प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को वार्ड में भ्रमण कर शौचालय बनवाने के लिए लोगों को जागरूक करेगी। यह कार्यक्रम 15 नवंबर तक चलेगा। बैठक में 15 नवंबर तक सभी वार्ड में शत-प्रतिशत शौचालय बनवाने, बच्चों के खाता खोलने का निर्देश दिया गया। बैठक में आधार कार्ड बनवाने, पठन-पाठन कराने, मूहिम पंजी संधारण करने, विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक पंजी, सीएल पंजी, एमडीएम पंजी आदि को संधारण करने, बच्चों को शौचालय के बारे में जागरूकता लाने, साफ सफाई, बापू की पाती की प्रेरक कहानियों को प्रतिदिन चेतना सत्र में सुनाने आदि की जानकारी दी गई तथा इसे अमल करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। बैठक में बीआरपी अवधकिशोर प्रसाद, मिथिलेश कुमार, हरिचरण यादव, क्यामुद्दीन अंसारी, मिथिलेश तिवारी, रवींद्र कुमार, रितु सिन्हा, कामता मांझी, संजय यादव, अशोक यादव, देवमुनि यादव, शबनम परवीन, रमाशंकर सिंह, पूनम कुमारी, प्रिया कुमारी, शहाबुद्दीन अंसारी, मनोज कुमार सिंह, बीरबहादुर सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, संजय गुप्ता, अजय भारती, उमेश कुमार सिंह, कमलेश्वर प्रसाद, कमलेश सिंह, लालबाबू सिंह आदि प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali