परवेज अख्तर/सिवान : शहर के पांच प्रशिक्षण केंद्रों शनिवार को मतदानस्तरीय पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर दूसरे दिन भी गया। इसका निरीक्षण इवीएम कोषांग के प्रभारी एसडीओ अमन समीर ने किया। वीएम हाईस्कूल, डायट, बीआरसी, मोति मिडिल व वीएम मिडिल स्कूल में अलग-अलग मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान पदाधिकारी वन, मतदान पदाधिकारी को मतदान के दिन मॉक पोल, वीवी पैड, पी वन, पी टू व पी थ्री के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। इवीएम के प्रयोग, सीयू एवं बीयू के बारे में भी प्रशिक्षकों ने विस्तार से बताया। साथ ही बताया गया कि नियुक्ति पत्र से इनके प्राप्त नंबर का मिलान कर लेने को कहा गया। सीयू एवं बीयू की सीलिंग सही ढंग से हुआ या नहीं इसपर विस्तार से जानकारी दी गई। वीवीपैट के नंबर से मिलान करने, मतदान के शुरु व मतदान के बाद वाली गतिविधियों पर कई महत्पूर्ण बाते मास्टर ट्रेनरों ने बताया। लोक सभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं सहभागितापूर्ण संपन्न कराने के लिए कई टिप्स दिए गए। पहली बार चुनाव कार्य में महिलाओं को शामिल किए जाने पर प्रशिक्षण के दौरान उनमें उत्साह का माहौल देखने को मिला। मौके पर नोडल पदाधिकारी विश्वमोहन सिंह, राजकुमार टीपू, कुणाल सिंह, सोमेश्वर सिंह, सतीश कुमार श्रीवास्तव, अजय राय, विनय कुमार राम, विकास कुमार सिंह, रजनीश मिश्रा, श्रीकांत सिंह समेत अन्य शामिल थे।
पीठासीन पदाधिकारियों को सिखाए गए मतदान करने के गुर
विज्ञापन