परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के बेला गोबिंदापुर गांव स्थित रविवार दीपावली की रात तकरीबन एक बजे के करीब एक किशोरी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. सूचना पर स्थानीय लोगों की मदद से किशोरी को दरौंदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने पीड़िता को गंभीरवस्था में सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि किशोरी कमर के ऊपर हिस्से से 50 फीसदी तक जल चुकी है. वहीं आत्महत्या के प्रयास का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. किशोरी की पहचान थाना क्षेत्र के गोबिंदापुर गांव निवासी साधु महतो की 15 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी के रूप में हुई हैं. हालांकि किशोरी के परिजन अभी कुछ भी स्पष्ट रुप से नहीं कह रहे हैं।
विज्ञापन