परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीनभीड़िया खुर्द गांव के शनिवार की सुबह में पोखरे से एक शव बरामद किया गया. शव की पहचान तीनभीड़िया खुर्द गांव के जितेंद्र यादव के 14 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रुप में हुई. विदित हो कि शनिवार कि सुबह ग्रामीणों की सूचना के अनुसार बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एएसआइ मो सैयद हसन, एएसआइ शैलेश सिंह आदि ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर तहकीक़त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया. बताया जाता है कि सुजीत कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ शुक्रवार की सुबह 11 बजे घर से पूरब करीब 500 मीटर दूरी पर नहाने गया था. उसके बाद वह गहरे पानी उतरते चला गया व डूबने से उसकी मौत हो गयी.
उसके बाद परिजन उसी समय से खोजबीन कर रहे थे. लेकिन रात भर खोजने के बावजूद सुजीत का अता-पता नहीं चल सका. लेकिन शनिवार की सुबह छह बजे शौच करने गए परिजनों व ग्रामीणों ने पोखरा में सुजीत कुमार का शव तैरता हुआ पाया. सुजीत का शव देखते ही परिजन के होश उड़ गए. परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्तों ने उसके साथ दगाबाजी की है. बुलाकर ले जाने बावजूद उसके डूबने की सूचना परिजनों को नहीं दी गयी. इधर सुजीत की मौत से परिजनों की चीख-चीत्कार से पूरे गांव में मातमी माहौल बन गया है. सुजीत की मां अपने बेटे की मौत के सदमे में बेहोश पड़ी है. अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. मुखिया डॉ वीरेंद्र यादव, सरपंच झगरु यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजे देने की मांग की है.