परिजनों को आपदा राशि की रकम उपलब्ध कराने का थानाध्यक्ष ने दिया आश्वासन
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के जामों बाजार थाना के भोपतपुर गांव में मंगलवार को ठनका गिरने से एक 14 वर्षीय विशाल कुमार नामक किशोर की मौत हो गई।मृतक राजन सिंह का पुत्र बताया गया है।विशाल के मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है।वहीं परिजनों के हृदय विदारक चित्तकार से उपस्तिथ लोगों का कलेजा पिघल जा रहा था।बतादें की मंगलवार को सम्पूर्ण जिले में दोपहर बाद खूब गरज के साथ अच्छी खासी बारिस लगभग 2 घण्टे तक हुई।आसमान के चारों तरफ काली घटा भी छाई हुई थी।और खूब गरज के साथ बारिस का सिलसिला जारी रहा।आसमानी बिजली की गड़गड़ाहट भी खूब होती रही।वहीं हल्की-फुल्की बारिस देर संध्या तक जारी रहा।उधर जैसे ही ठनका गिरने से एक किशोर की मौत हो जाने की सूचना स्थानिय थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद को मिली तो श्री प्रसाद के निर्देश के आलोक में थाने के पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ उक्त गांव पहुँचे।वहीं पुलिस ने पंचनामा के आधार पर शव को बरामद कर लिया।तथा उसके शव को वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश का अनुपालन करते हुए पुलिस ने पोस्मार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया।श्री प्रसाद ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी नियामवली के अनुसार आपदा राशि के लिए विभागीय पत्राचार किया जायेगा।श्री प्रसाद ने शोक सम्पत परिवार वालों को आश्वासन भी दिए।