पटना समेत पूरे बिहार में कल से 15 से 18 वर्ष के किशोरों को सोमवार से टीकाकरण किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। 3 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस अभियान की शुरुआत आईजीआईएमएस से करेंगे। इसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि पीछले कुछ दिन पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने रात को देश के नाम संबोधन में कहा था कि 3 जनवरी से 15 साल से 18 साल के किशोरों को टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद सभी राज्यों ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी थी। बिहार में भी इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी की। बिहार में इस टीकाकरण का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।
बता दें कि पूरे देश सहित बिहार में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सीनेश नहीं मात्र विकल्प है। 18 से ज्यादा उम्र का टीकाकरण पीछले साल से ही शुरू हो गयी है। अब साल 2022 की शुरुआत से ही 15 साल से 18 साल के किशोरों को भी टीकाकरण का फैसला लिया गया है।