तेजप्रताप ने अमित शाह को इफ्तार के लिए भेजा निमंत्रण, ट्वीट कर कहा- तुम राम कहो… वो रहीम कहें…

0

बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने दावत-ए-इफ्तार के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को निमंत्रण भेजा है. तेजप्रताप यादव ने एक ट्वीट कर कहा कि रमजान के मुबारक मौके पर गृहमंत्री अमित शाह का पाटलिपुत्र की पावन धरती पर 10 सर्कुलर रोड पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में स्वागत है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ट्वीट के आखिर में तेजप्रताप यादव ने लिखा….

तुम राम कहो, वो रहीम कहें,
दोनों की ग़रज़ अल्लाह से है।
तुम दीन कहो, वो धर्म कहें,
मंशा तो उसी की राह से है।

बता दें कि तेजप्रताप यादव अपने बयानों और सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. तेजप्रताप यादव रमजान के मौके पर पार्टी कार्यालय और सरकारी आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन भी करते रहे हैं.

तेजप्रताप यादव ने आज इफ्तार का किया है आयोजन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भेजे गए पत्र के कवर पर कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक, तेजप्रताप यादव पटना में 10 सर्कुलर रोड पर आज दावत-ए-इफ्तार का आयोजन करने वाले हैं. केंद्रीय गृह मंत्री को भेजे गए पत्र में प्रेषक की जगह राबड़ी देवा का नाम लिखा गया है. उनके अलावा तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के नाम का भी जिक्र किया गया है.

बता दें कि इससे पहले तेजप्रताप यादव ने इसी साल 14 फरवरी को भी केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा था. दरअसल, उनके सरकारी आवास में कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इसके बाद तेजप्रताप यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री और बिहार डीजीपी को पत्र लिखकर वाई कैटेगरी सुरक्षा की मांग की थी. इस मामले में तेज प्रताप यादव के सहयोगी सृजन स्वराज ने सरकारी आवास पर हमले की शिकायत पटना के सचिवालय थाने में दर्ज कराई थी.