तेज प्रताप यादव हुए धोखाधड़ी के शिकार, अपनी ही कंपनी के कर्मचारी ने लगाया इतने का ‘चूना’

0

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे और पार्टी के विधायक तेज प्रताप यादव फ्रॉड के शिकार हो गए हैं. उन्होंने अपनी कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी पर धोखाथड़ी (Fraud) का आरोप लगाया है. तेज प्रताप ने पटना के श्रीकृष्णा पुरी थाने के अध्यक्ष को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है और आरोपी कर्मचारी आशीष रंजन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को एस.के पुरी थाना अध्यक्ष को पत्र में लिखा, ‘आपको सूचित करना है कि आशीष रंजन जिसका मोबाइल नंबर 9065266995 है. मेरे यहां मार्केटिंग का काम देखता है. आज यह फ्रॉड कर के बिना मेरे अनुमति के अपने अकाउंट में 71,000 रुपया मंगवा लिया. यह पैसा मेरे कंपनी LR Radha Krishna Agarbatti के Account में जाना था. अत: आशीष रंजन के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए.’

ezgif.com gif maker 2 1

बता दें कि इसी साल जुलाई महीने में तेज प्रताप यादव ने अगरबत्ती बनाने और बेचने का स्‍टार्ट-अप शुरू किया था. एल आर राधा कृष्ण अगरबत्ती नाम से कंपनी खोल कर उन्होंने अपने बिजनेस के लिए बकायदा शोरूम बनाया है. खास बात है कि यह शोरूम किसी बड़ी मार्केट प्लेस या ब‍िल्डिंग में नहीं, बल्कि पटना और दानापुर के लालू खटाल में है. लालू खटाल (तबेला) में लालू यादव की गायें और भैंस रखी जाती हैं. इसी खटाल में अगरबत्‍ती का निर्माण किया जाता है. जिसके बाद इसे शोरूम में रखा जाता है.