निष्पक्ष चुनाव कराने को जिले में पहुंची सीआईएसएफ की दस कंपनी

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
विधानसभा चुनाव को भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। वहीं जिला प्रशासन भी जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, मतदान संबंधी सारे कार्य निपटाते जा रहा है। जिले में शरारती तत्वों को कड़ा संदेश देने के लिए सीआइएसएफ बल की दस कंपनियां चुनाव को संपन्न कराने के लिए स्पेशल ट्रेन से बुधवार की सुबह जंक्शन पहुंची। जंक्शन पर पहुंचने के बाद उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने उनका स्वागत कर जिले के दस जगहों पर उनकी तैनाती के रवाना किया। उनके ठहरने और अन्य व्यवस्था को लेकर कोषांग द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला पुलिस के अतिरिक्त सीआइएसएफ के जवानों की तैनाती जिले में जरूरत के हिसाब से बूथों पर की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आठों विधानसभा क्षेत्र में सीआइएसएफ बल और पुलिस ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। लोगों से आह्वान किया जाएगा कि वे बिना डरे स्वतंत्र और शांतिपूर्ण मतदान करें। वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिग की जाएगी। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि स्पेशल ट्रेन से सुबह सीआइएसएफ की दस कंपनियां आई हैं। उनको रघुनाथपुर, मैरवा, दरौली, जीरादेई, सिवान सदर, बसंतपुर, भगवानपुर हाट, हसनपुरा, दारौंदा आदि जगहों पर तैनाती कर दी गई है। जवानों संग अधिकारी फ्लैग मार्च, छापेमारी, चेकिग आदि कार्य करेंगे।