परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 में जर्जर तार को बदलने को लेकर कुछ देर के लिए वार्ड संख्या 24 और वार्ड संख्या 29 के लोगों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों वार्ड के लोग वहां काफी संख्या में एकत्रित हो गए। देखते ही देखते बात नगर थाना तक पहुंच गई लेकिन दोनों वार्ड के बुद्धिजीवियों के हस्तक्षेप से उपजे विवाद को सुलझा लिया गया। इधर मामले में सूचना पाकर नगर थाना की टीम भी विवाद स्थल पर पहुंची थी। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 29 के अंसारी मोहल्ला चौक से पुरानी किला मस्जिद तक तार जर्जर है। इसी तार से दूसरे वार्ड में भी विद्युत सप्लाई की जाती है। जर्जर तार के कारण हमेशा जानमाल का खतरा बना रहता है। इधर वार्ड संख्या 29 के वार्ड पार्षद पति मंसूर सुकठ ने बताया कि तार को बदलने से जानमाल का खतरा था लेकिन वार्ड 24 के लोग चाहते थे कि तार को अभी ही बदल दिया जाए। इसको लेकर तनाव हुआ था। वहीं वार्ड 24 के पार्षद जावेद ने बताया कि आपसी सहमति से रमजान बाद तार को विद्युत विभाग से बदलवाया जाएगा। नगर थाना तक दोनों वार्ड के लोग पहुंचे थे लेकिन फिर सहमति बन गई। इधर नगर थाना द्वारा बताया कि किसी भी वार्ड पार्षद या किसी अन्य द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
तार बदलने को ले दो वार्डों के बीच तनाव, आपसी सहमति से सुलझा
विज्ञापन