परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड के सरेयांश्रीकांत पंचायत के शेखपुर-विशुनपुरा गांव की सीमा के समीप गुरुवार की दोपहर बिजली के तार में हुए स्पार्क से निकली चिंगारी से गेंहूँ के एक खेत मे आग लग गई. लोग अभी कुछ समझ ही पाते की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आसपास के ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास किए. बावजूद आग शांत होने का नाम ही नही ले रही थी. इधर आग लगने की सूचना पर स्थानीय थाने की एक मिनी फायर ब्रिगेड व महाराजगंज से दो बड़ी दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची व आग बुझाने की कवायद शुरू की.
तब जाकर लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आगलगी की घटना में लगभग दो एकड़ में लगी गेंहूँ की फसल पूरी तरह से राख हो गई है. इधर आग लगने की सूचना पर सीओ सुनील कुमार, सीआई हरिहर सिंह, राजस्व कर्मचारी श्रीकांत यादव मौके पर पहुंचे व क्षति का आकलन लगाए. आगलगी में शेखपुरा व विशुनपुरा के कई लोगों की फसल की क्षति होने की बात बताई जा रही है. उधर ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही से आगलगी की घटना होने की बात बताई.