टीईटी-सीटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा ने की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान : टीईटी-सीटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हुई। बैठक में जिले के 2017 उत्तीर्ण अभ्यर्थी भारी संख्या में शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रेहाब फजल ने कहा कि 2014 के बाद अभी तक यहां शिक्षकों को कोई नीति नहीं हुई, जबकि केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के संसद में दिए गए आंकड़े के अनुसार बिहार में 203934 पद खाली है। जबकि हम उन व्यक्तियों की संख्या 45 हजार के करीब है। शिक्षा केंद्र अधिकार अधिनियम के अनुसार भी 10 प्रतिशत से ज्यादा पद रिक्त रखा गया है। इसके विरुद्ध सरकार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया गया। साथ ही एकजुटता का आह्वान किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष प्रीति कुमारी, जिला प्रवक्ता संगीता कुमारी, जिला महासचिव अमित चंदन, कोषाध्यक्ष मधुसूदन मिश्रा, मीडिया प्रभारी अविनाश कुमार उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali