परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के बड़हरिया प्रखंड के छक्काटोला स्थित ग्राउंड में सीपीएल-टी–10 लीग के तत्वावधान में तेतहली व हबीबपुर के बीच फाइनल क्रिकेट मैच खेला गया.इस मैच में टॉस जीतकर तेतहली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 10 ओवर में 171 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हबीबपुर की टीम महज 65 रनों पर ढेर हो गयी.इस प्रकार तेतहली की टीम ने हबीबपुर को 106 रनों हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. बतौर मुख्य अतिथि उपमुखिया सोनू सेराज, समीर अहमद,शरीकुल बारी आदि ने खेलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया.
वहीं उपमुखिया सोनू सेराज, मो कैफुल्लाह फसी अहमद आदि ने विजेता टीम तेतहली को विनर कप व शरीकुल बारी ,समीर अहमद आदि ने उपविजेता टीम हबीबपुर को रनर कप प्रदान किया.जबकि तेतहली के खेलाड़ी राहुल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. राहुल ने 23 बॉल पर 83 रनों का योगदान देकर मैच को अपने पक्ष में कर लिया था.वहीं 28 बॉल पर 58 रन का योगदान देने वाले विजेता टीम के खेलाड़ी मनीष कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया.जबकि बेस्ट बॉलर का खिताब राजेश कुमार को व बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार राहुल को दिया गया.इस मौके पर उपमुखिया सोनू सेराज, मो कैफुल्लाह, शरीकुल बारी,समीर अहमद,फसी अहमद,मो आलम राजू,सुनील कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे.