✍️परवेज अख्तर/सीवान:
लकड़ी नबीगंज ओपी परिसर में रविवार की शाम ओपी प्रभारी अजीत कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों की बैठक हुई। बैठक में अपराध नियंत्रण तथा शराब तस्करी पर पूर्ण रूप से नियंत्रण के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। ओपी प्रभारी ने कहा कि यदि किसी से शांति भंग होने तथा आपराधिक घटना की संभावना हो तो वे तुरंत इसकी सूचना दें। सूचना देने वालों के नामों को गुप्त रखा जाएगा तथा बदमाशों तथा शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं शराब तस्करी पर नियंत्रण पाने में आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से क्षेत्र में भाइचारा कायम करने तथा एक-दूसरे के साथ प्रेम से रहने की सलाह दी।
वहीं जदयू के वरीष्ठ नेता नजमुल होदा ने कहाकि पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के बीच एक समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता है जो बिना किसी भेदभाव के इमानदारी पूर्वक काम करे। इस दौरान लोगों ने क्षेत्र की समस्या व भौगोलिक स्थित से ओपी प्रभारी को अवगत कराया। मौके पर सभी अपराध नियंत्रण एवं शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में जदयू नेता नजमुल होदा,जदयू के जिला उपाध्यक्ष हरेराम कुशवाहा, मनोज पटेल, मुखिया संघ अध्यक्ष रामकुमार सिंह उपप्रमुख प्रेम राजन सिंह उर्फ टिंकू सिंह, मुखिया नंदकिशोर यादव समेत काफी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवि वर्ग लोग उपस्थित थे।