जुलूस के पूर्व अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा

0
police in siwan

परवेज अख्तर/सिवान : शहर में कल होने वाले महावीरी जुलूस के पूर्व जिला प्रशासन व जिला पुलिस एक्शन में है। रविवार को फ्लैग मार्च में हॉस्पिटल रोड में अस्पताल परिसर के सामने अतिक्रमण किए लोगों पर प्रशासन ने लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ा। जबकि सोमवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। सोमवार को हॉस्पिटल रोड में बड़हरिया स्टैंड व बबुनिया मोड़ से तरवारा मोड़ तक चला। अभियान का नेतृत्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी अमन समीर व एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने किया। दोपहर को टीम अस्पताल चौक से बड़हरिया मोड़ पहुंची। यहां सदर अस्पताल के नजदीक रसूखदार व्यवसायियों ने अपना सारा सामान सड़क पर ही रखा था। टीम के साथ भारी पुलिस बल को देखते ही ये लोग हर बार की तरह इसे हटवाने की बात कहने लगे। atikarman htaमगर प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद सड़क के दोनोंकिनारे बने नाले के स्लैब पर रखे सामानों को हटवाया गया। दो घंटे तक चले इस अभियान में सड़क के दोनों तरफ की पूरी पटरी खाली करा दी गई। इस अभियान के दौरान टीम को हल्की बल का प्रयोग करना पड़ा। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गई कि इसका उल्लंघन किया गया तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। टीम में नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, महिला थानाध्यक्ष मंजू कुमारी, महादेवी ओपी प्रभारी सुमन कुमार, सराय ओपी प्रभारी राकेश कुमार शर्मा समेत नगर व मुफस्सिल थाना के एसआई समेत भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जुलूस के दौरान बंद रही शहर में पूरी रात बिजली की आपूर्ति

महावीरी जुलूस मेला के एक दिन पूर्व सोमवार की देर रात से पूरे शहर में विभिन्न अखाड़ों द्वारा निकाली गई झांकी प्रदर्शन के दौरान शहर में पूरी रात बिजली की सप्लाई को ठप कर दिया गया। इस कारण लोगों को इंवर्टर के ही सहारे रात गुजारनी पड़ी। विदित हो कि बुधवार को महावीरी अखाड़ा जुलूस मेला निकाला जाएगा। जिसको लेकर सोमवार की रात झांकी निकाली गई। जुलूस के दौरान शहर के विभिन्न वार्डों में रात 10 बजे से बिजली गुल रही। बता दें कि बुधवार को अखाड़ा जुलूस के दौरान दोपहर 1 बजे से शहर में बिजली की सप्लाई ठप कर दी जाएगी।