परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज के जिगहरवां तथा लकड़ी नबीगंज के मदारपुर में रविवार को महावीरी मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंड बाजे, हाथी-घोड़े के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान जय श्रीराम एवं जय हनुमान के उद्घोष से पूरा वातावरण श्रीराम मय हो गया। मेले में युवाओं ने पारंपरिक लाठी-डंडे का खेल दिखा युवाओं का खूब मनोरंजन किया। वहीं विधि-व्यवस्था के लिए प्रशासन सक्रिय रहा। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ज्ञात हो कि महाराजगंज प्रखंड के जिगरहवां में जिगहरवां, प्रेमनटोला, धोबवलिया सहित अनेक गांवों से अखाड़ों आए हुए थे। इस मौके पर जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था की गई थी। वहीं लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मदारपुर में उत्तर बिहार का प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा मेला दो दिवसीय रविवार को आरंभ हो गया। मेले का उद्घाटन एसडीओ मंजीत कुमार, डीएसपी हरीश शर्मा, विधायक सत्यदेव सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मेला आरंभ होते ही काफी संख्या में दूर-दूर से लोग आए हुए थे। मेले में प्रदर्शनी, झूला, मीना बाजार, मिठाई की दुकान सजे हुए थे, जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की। मेले में किसुनपुरा दक्षिण टोला, उत्तर टोला, बिचला टोला, मदारपुर, लखनौरा, ख्वासपुर, भोपतपुर, बाला नरहरपुर से निर्धारित समय पर जुलूस बैंड बाजे एवं हाथी-घोड़े के साथ निकाले गए। अखाड़ा जुलूस श्रीराम जानकी मंदिर पहुंचा, जहां युवाओं ने पारंपरिक हथियारों के साथ करतब दिखाए। मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में गोरेयाकोठी सीओ विकास कुमार सिंह, बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी ओपी प्रभारी पन्नलाल यादव, बसंतपुर थानाध्यक्ष रंधीर कुमार, अवर निरीक्षक वाल्मीकि सिंह, रामाधार सिंह आदि उपस्थित थे। सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सिंह, नरेंद्र सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, भाजपा नेता देवेशकांत सिंह आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
जयश्री राम व जय हनुमान के उद्घोष से गूंजा इलाका
विज्ञापन