बाइक सवारों को धक्का मार भाग रहे चालक को पकड़ा, दो घंटे बनाया बंधक

0
accidenter

परवेज़ अख्तर/सिवान :- सिवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर महादेवा ओपी क्षेत्र के झुनापुर गांव के समीप स्कॉर्पियो की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में झुनापुर गांव निवासी स्वामीनाथ बैठा का पुत्र रितेश कुमार (15) तथा बड़हरिया के सफी छपरा निवासी श्रीराम गोड़ का पुत्र संजीत कुमार गोड (16) शामिल हैं। घायल को ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। इधर घटना को अंजाम देने के बाद स्कॉपियो चालक गाड़ी समेत भागने लगा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे फतेहपुर बाइपास के पास पीछा कर पकड़ लिया और पुन घटनास्थल पर लेकर जाकर उसे बंधक बनाते हुए वाहन मालिक को बुलाने की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर महादेवा ओपी, मुफ्फसिल, नगर, हुसैनगंज, सराय ओपी, पचरुखी, धनौती ओपी के पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराने के प्रयास में लग गए। ग्रामीण मुआवजे की बात पर कर गाड़ी को नहीं छोड़ रहे थे। इसके बाद इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी। इसके बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर मुफ्फसिल सर्किल इंस्पेक्टर अनिरुद्ध प्रसाद महिला थानध्यक्ष के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस मामले में स्कॉर्पियो चालक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर थाना लाया और घायलों के फर्द बयान के आधार पर उसे आरोपित किया। वहीं मामले को शांत कराने गई पुलिस को कई परेशानियों का सामान करना पड़ा। ग्रामीणों ने घायल के दिव्यांग भाई रंजीत कुमार को सहारा बनाकर पुलिस को कई घंटे तक परेशानी में डाला। मामले में बताया जाता है कि दोनों किशोर गांव से जा रही बरात में जाने के लिए मोजा की खरीदारी को बाइक पर सवार होकर गांव के ही एक दुकान में आ रहे थे। तभी बड़हरिया की तरफ से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियों (बीआर 01 पीसी 2198) के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी इससे बाइक पर सवार दोनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने चालक का पीछा करते हुए फतेहपुर बाइपास के पास उसे पकड़ लिया और दो घंटे तक बंधक बनाए रखा तथा वाहन मालिक के बुलाने की मांग पर अड़ गए। सूचना मिलते ही महादेवा ओपी प्रभारी फेराज हुसैन दलबल के साथ मौके पर पहुंच बंधक बने स्कॉर्पियो चालक को मुक्त कराने के प्रयास में लग गए। लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सूनी। इसके बाद ओपी प्रभारी ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी जहां वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मुफ्फसिल प्रभाग के इंस्पेक्टर अनिरुद्ध प्रसाद के नेतृत्व में हुसैनगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, पचरुखी थानाध्यक्ष अमित कुमार, धनौती ओपी प्रभारी मुकेश कुमार, सराय ओपी प्रभारी राकेश कुमार शर्मा एवं महिला थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मंजू सिंह समेत कई सशस्त्र बल पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले के शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्रामीण एवं पुलिस में काफी बकझक भी हुई। बाद गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के मीरअलीपुर निवासी चालक तुफैल अली को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया और हिरासत में ले लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

accidenter2

घायलों के फर्द बयान पर प्राथमिकी

घायलों के फर्द बयान के आधार पर स्कॉर्पियो चालक गोपालगंज जिले के थावे थाने के मीरअलीपुर निवासी सतार मियां के पुत्र तुफैल अली को आरोपित किया गया है जिसमें चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया गया है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

siwan acc