परवेज अख्तर/सिवान : जिले के चैनपुर ओपी क्षेत्र के मेहंदार पंचायत सरकार भवन से दक्षिण बगीचे में मंगलवार की सुबह पेड़ से लटके हुए एक युवक का शव देख लोगों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त रसूलपुर थाने के बनपुरा पंचायत के परसही गांव निवासी दारोगा महतो के पुत्र उपेंद्र महतो के रूप में हुई। मामले में पुलिस अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र महतो (25) सोमवार की सुबह अपने ससुराल चैनपुर ओपी के क्षेत्र के नगई गांव आया था। वह सोमवार की रात करीब आठ बजे अपने साला भोला महतो के साथ बाइक से घर वापस चला गया था। जब ग्रामीण मंगलवार की सुबह मेहंदार पंचायत भवन के रास्ते गुजर रहे थे तो बगीचे में उसका शव एक पेड़ से लटका पाया। यह देख लोग हतप्रभ हो गए। घटना के बाद तरह तरह की चर्चाएं आम थीं। ग्रामीणों के अनुसार उपेंद्र की हत्या कर अपराधियों ने उसके शव को पेड़ पर लटका दिया। ग्रामीणों ने शव के गर्दन पर हाथ का निशान देखा है। हत्या की सूचना मिलते ही पत्नी कमलावती का रो-रो कर बुरा हाल है।
हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया, सनसनी
विज्ञापन