परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के सराय ओपी क्षेत्र के वैशाखी में सोमवार की देर रात एक किशोरी का शव पंखे से लटका हुआ पाया गया। इसकी सूचना मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृत बच्ची तीन दिन पूर्व मेला देखने जा रहे युवक की हत्या के आरोपित बलिस्टर उर्फ बोल्डर चौहान की पुत्री पिंकी कुमारी बताई जाती है। हालांकि मृत किशोरी की मां देवंती देवी ने मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सात लोगों को आरोपित किया है। परिजनों का कहना था कि उसकी पुत्री ने आत्महत्या नहीं की है। अस्पताल में देवंती ने बताया कि मेरे पति बलिस्टर भगत उर्फ बोल्डर चौहान को 31 अगस्त को दिन में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने शराब के साथ गिरफ्तार किया था। उसी दिन शाम को सुमंत की मटुक छपरा में हत्या हो गई। इस मामले में मेरे पति को सुमंत के परिजनों ने साजिश के तहत आरोपित बनाया।
वहीं हत्या के दिन ही शाम में उक्त लोगों ने मेरे घर पर धावा बोल दिया और दरवाजे पर खड़ी टेंपो को क्षतिग्रस्त कर दिया गया तथा घर पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया। इससे डर कर हम सभी ने घर छोड़कर मायके भरतपुरा चले गए। रविवार की शाम करीब पांच बजे मेरी पुत्री पिंकी कुमारी कपड़ा लेने अकेले वैशाखी अपने घर आई तो वह नहीं लौटी। सोमवार की सुबह मेरी छोटी पुत्री उसके वापस नहीं होने के कारण का पता करने वैशाखी आई तो देखा कि पिंकी का शव घर में पंखे से लटका हुआ है। उसने देखा कि घर के पीछे की खिड़की खुली हुई और और मेन गेट बंद है। वह डर से भाग गई। सोमवार की दोपहर मुझे फोन कर जानकारी दी, तो गांव के सभी लोगों को मैंने फोन किया लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया, इसके बाद मैंने सराय ओपी का नंबर लेकर शाम में फोन कर जानकारी दी। सूचना पर सोमवार की रात ही पुलिस मेरे घर पहुंची और देखा कि मेरी बेटी का शव पंखे से लटका हुआ है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा सौंप दिया। मामले में देवंती देवी ने गांव के ही रामायण साह, सुधीर साह,बुलेट साह, आशीष साह, हरेश साह,बुद्धू प्रसाद तथा विजेंद्र प्रसाद आरोपित किया है।