परवेज़ अख्तर/सिवान/गोपालगंज:- जिले के कटेया थाना क्षेत्र के भोरे मिश्रौली पथ पर गुरूवार को पंचदेवरी गांव के मुख्य सड़क से पूरब एक प्रइवेट कंपनी के टॉवर से 20 मिटर उत्तर एक झाड़ीनुमा गढ्ढे में एक युवक का शव पाया गया। मृत युवक की पहचान कुचायकोट थाना के बेलवानवां गांव निवासी राजकुमार प्रसाद कुशवाहा का बेटा मंतोष कुमार 19 वर्ष बताया गया है। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पंचदेवरी पिकेट प्रभारी सुनील कुमार, एएसआई प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। बताया जाता है कि चार साल से युवक बीमार चल रहा था।
इसी क्रम में गत रविवार को उसके परिनज झाड़-फूंक कराने के लिए पंचदेवरी गांव में एक तांत्रिक सोखा के पास लेकर आए। उसी दिन रात में खाना खाकर वह अपने मां सुनीता देवी के पास सोया हुआ था। सोमवार की अहले सुबह वह उठकर भाग गया। सुबह में जब वह बिस्तर पर नहीं दिखा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। बहुत देर खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला। गुरूवार की अहले सुबह उसका शव भोरे मिश्रौली पथ पर पंचदेवरी गांव के मुख्य सड़क से पूरब एक कंपनी के टॉवर से 20 मिटर उत्तर एक7 झाड़ीनुमा गढ्ढे में पाया गया। बताया जाता है कि पंचदेवरी गांव की एक महिला शौच करने के लिए झाड़ी में गई थी। झाड़ी से सटे गढ़्ढे से अत्यधिक बदबू उसे बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने झाड़ी हटाकर देखा। उसके बाद उसने अपने परिजनों से कहा। जिसके बाद धीरे धीरे लोगों की भीड़ जूट गई। गांव वालों ने पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
कहते है अधिकारी
पंचदेवरी गांव में मिले युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृत युवक की पहचान कुचायाकोट थाना के बेलवानवां गांव के राजकुमार प्रसाद कुशवाहा के बेटे मंतोष के रूप में की गई है। परिजनों ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है।
सुनील कुमार, पिकेट प्रभारी पंचदेवरी