परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन थाना के चैनपुर ओपी ऐतिहासिक महेंद्रनाथ मंदिर के सामने स्थित विख्यात कमलदाह सरोवर में मंगलवार की दोपहर टिक टाक वीडियो बनाने के दौरान डूबे युवक का शव बुधवार की सुबह सरोवर में उपलाते हुए बरामद किया गया ।बरामद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर फतेहपुर मोहल्ला के सुशील चौबे के दो जुड़वा भाई मीत कुमार, पुनीत कुमार तथा सूरज कुमार तिवारी का पुत्र गौरव कुमार टिक टाक वीडियो बनाने के लिए महेंद्रनाथ मंदिर के पूरब कमलदाह सरोवर में आए थे ।
इसी दौरान गौरव का पैर फिसल गया जिसे वह सरोवर में डूबने लगा।उसे बचाने के बदले दोनों जुड़वां भाई बाइक से घर लौटने लगे इसी दौरान उनकी बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिससे दोनो लड़के बेहोश हो गए ।घटना की जानकारी मिलने के बाद सिओ इंद्रवंश राय, चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थानीय गोताखोरों कि मदद से रात करीब 8 बजे तक शव खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।मिली जानकारी के अनुसार तीनों लड़के अपने माता पिता बिना बताएं मेंहदार बाबा महेन्द्र नाथ मंदिर आए थे। तीनों लड़के एक ही स्कूटी से आये थे।
मुख्य घाट से हटकर दूसरे तरफ जहां कोई नहीं था वहीं दो युवक पोखरा में अंदर स्नान करने चले गये जबकि एक लड़का बांध पर बैठकर वीडियो बना रहा था। तभी पोखरा में एकबच्चा अधिक पानी में चले जाने के कारण डूब गया। वहां से निकलकर दोनो युवक स्कूटी लेकर भाग खडे हुए। अपने आंखों के सामने पोखरा में साथी को डूबते देख काफी डर गये थे और आने के दौरान रास्ते में गिर गये जिससे दोनों को हल्की चोट आयी। रास्ते में ही एक्सीडेंट होने की खबरें अपने घरवालों को दिए। लड़कों के मोबाइल से पानी में नहाते वीडियो बनाते हुए मिला है जिससे ज्ञात होता इस घटना से पीड़ित परिवार के लोगों का रोरो कर बुरा हाल है।समाचार लिखे जाने तक स्वजनों द्वारा थाना को आवेदन नहीं दिया गया था।