जामो में तीन दिन से लापता मासूम का शव कुएं से बरामद, मचा कोहराम

0
kuve se shav baramad

परवेज़ अख्तर/सिवान :-  जिले के जामो थाना क्षेत्र के खुशहाल डुमरी गांव में तीन दिन पूर्व से लापता एक मासूम का शव बुधवार को कुएं से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक खुशहाल डुमरी निवासी अमीरचंद का ढाई वर्षीय पुत्र अतुल कुमार बताया जाता है। अतुल के पिता ने दो दिन पूर्व ही पुत्र के अपहरण का आवेदन पुलिस को दिया था।बताया जाता है कि अतुल कुमार रविवार की शाम से लापता हो गया था। स्वजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। इस संबंध में अतुल का अपहरण कर अनहोनी की आशंका व्यक्त कर स्वजनों ने अज्ञात पर प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस आवेदन के आधार पर बच्चे की तलाश में जुट गई। इसी दौरान बुधवार को घर के कुछ दूरी पर स्थित कुआं के पास ग्रामीणों ने मासूम के शव पानी में उपलाते हुए देखा और इसकी सूचना स्वजन एवं थाने को दी। घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण उस कुएं के पास एकत्रित हो गए और शव को बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां सोनापति देवी, पिता अमीरचंद, चाचा जयचंद कुमार, शिवचंद कुमार, प्रकाश चंद, अभयचंद्र समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद, एएसआइ जहांगीर खान, प्रवीण कुमार दलबल के साथ साथ घटनास्थल पर पहुंचे घटना का जायजा लिया तथा शव को कब्जे में आगे की कार्रवाई में जुट गए।

वहीं ग्रामीणों की मांग पर छपरा से डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। अतुल माता-पिता का इकलौता पुत्र था :अतुल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत के बाद अमीरचंद के घर का चिराग बूझ गया। पुत्र की मौत पर उसकी मां सोनापति देवी, पिता अमीरचंद समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढांढ़स बंधा रहे थे। वहीं बच्चे की मौत के बाद विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रंजन राज आदि स्वजनों को ढांढ़स बंधाया तथा हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।