परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के नजदीक झोर चंवर में नहाने के दौरान तीनों बच्चियों का अब शव बरामद कर लिया गया हैं. बताते चले कि नहाने के दौरान झोर चंवर में अचानक 3 बच्चियां एक के बाद एक गहरे पानी में डूब गई. हालांकि काफी खोजबीन के बाद एक बच्ची पुष्पा कुमारी की शव मंगलवार को ही चंवर से बरामद कर लिया गया. वहीं दो अन्य बच्चियां रीता कुमारी, अनिशा कुमारी की तलाश लगातार जारी रखी गई. घटना के तकरीबन 20 घंटे के बाद चंवर में लापता दोनों मृत बच्चियों का भी शव बुधवार की सुबह एनडीआरएफ व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उमाशंकर सिंह कॉलेज के समीप से बरामद किया गया.
विदित हो कि मंगलवार को तेज बहाव के कारण दोनों बच्चियों का शव बहकर जलालपुर के समीप झाड़ी में फंसा हुआ था.इधर शव बरामद होने के बाद स्थानीय थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. बताते चले कि जन्माष्टमी के दिन नहाने के लिए जलालपुर गांव के जीतन मांझी की पुत्री पुष्पा कुमारी (12), राजदेव मांझी की पुत्री अनिशा कुमारी (10) एवं जय नारायण महतो की पुत्री रीता कुमारी (10) के अलावे अन्य लडकियां चंवर में गई थी. जिसमें पुष्पा कुमारी का शव मंगलवार को ही मिल गई थी. बाकी दो राजदेव मांझी की पुत्री अनिशा कुमारी एवं जय नारायण महतो की पुत्री रीता कुमारी का शव बुधवार की सुबह में बरामद किया गया.