पूर्व पीएम का अस्थि कलश देर शाम पहुंचा सिवान, श्रद्धांजलि को उमड़ा जनसैलाब

0
atal bihari vajpayi

परवेज अख्तर/सिवान : दारौंदा से सिवान में देर रात तक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश यात्रा पहुंचने के बाद सिवान के वीएम मिडिल स्कूल में श्रद्धांजलि दी गई। यह जानकारी देते हुए भाजपा के मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक ने बताया कि संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी बिहार सरकार के तरफ से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय अस्थी कलश यात्रा के साथ चल रहे थे। सिवान में रथ की जिम्मेवारी सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद और पूर्व जिलाध्यक्ष सह सहकारिता मंच प्रदेश अध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु सिंह को दिया गया था। रथ चांप ढाला होते बबुनिया मोड़, रामराज्य मोड़, शांति वट वृक्ष, जेपी चौक पहुंच वीएम मध्य विद्यालय परिसर में लाया गया जहां शहर के हजारों लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि दी। यह सिलसिला देर रात तक जारी रहा। रथ के साथ छपरा के सांसद राजीव प्रताप रुड़ी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सिवान सांसद ओमप्रकाश यादव, सोनपुर के पूर्व विधायक सह पार्टी प्रदेश महामंत्री विनय कुमार सिंह समेत विधायक, राजग के सभी पार्टी के जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ता समेत सिवान के अन्य लोग शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दारौंदा में अस्थि कलश यात्रा पहुंचने पर दी गई श्रद्धांजलि

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार की शाम दारौंदा के सात चयनित स्थलों पर भारत रत्नपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थी कलश यात्रा दारौंदा पहुंची जहां सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अस्थि कलश यात्रा में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के नेतृत्व में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद राजीव प्रताप रुड़ी,भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, प्रदेश मंत्री रूपनारायण मेहता, ब्रजेश रमन, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह आदि ने अस्थि कलश लेकर सिवान- छपरा सीमा पर पहुंचे। सबसे पहले सिवान-छपरा जिला के सीमा पर श्रद्धांजलि सभा हुई। इसके बाद दारौंदा के  कमसड़ा, लीलासाह के पोखरा के समीप, कोड़ारी खुर्द, दारौंदा बाजार, धनौती उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के समीप अस्थि कलश यात्रा देखने वालों की भीड़ सड़क के किनारे लगी रही। इस दौरान लोगों ने अटल अमर रहें, जबतक सूरज चांद रहेगा अटल तेरा नाम रहेगा आदि के नारे लगाए जा रहे थे। इस दौरान सांसद ओमप्रकाश यादव, विधायक कविता सिंह, महाराजगंज विधायक हेमनारायण साह, सदर विधायक व्यास देव प्रसाद, जीरादेई विधायक रमेश कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव पटेल, अजय सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, योगेंद्र सिंह, सहकारिता के प्रदेश संयोजक प्रो. अभिमन्यु सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, पूर्व जिप अध्यक्ष नंद कुमार चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह, प्रमुख बेबी सिंह, रवि सिंह, टुन्ना पांडेय, जितेंद्र पांडेय, योगेंद्र सिंह,रमाकांत पाठक, प्रदीप कुमार रोज, वीरेंद्र शर्मा, जिला परिषद हितेश कुमार, बुलू सिंह, प्रभुनाथ यादव, लोकसभा प्रभारी अनुप कुमार श्रीवास्तव, महेश यादव, मनोज राय विद्यार्थी, वीरेंद्र कुमार सिंह, राजन कुशवाहा आदि ने फूल माला पहनाकर अस्थी कलश लेकर आए  नेताओं का भव्य स्वागत किया गया।

पचरुखी में अस्थि कलश यात्रा का इंतजार करते रहे लोग

जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग जगह मौजूद राजग नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि के लिए गुरुवार की शाम स्थानीय नेता और ग्रामीणों लालायित दिखे। मगर अटल जी की अस्थि कलश को आने में काफी देरी हुई। देर शाम तक स्थानीय लोग भाजयुमो महामंत्री त्रिलोकी सिंह के नेतृत्व में इंतजार करते देखे गए। भाजयुमो महामंत्री सिंह ने कहा कि अटल जी विश्व स्तरीय राजनेता थे। भारत और विश्व के इतिहास में उनका नाम सवर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। मौके पर गंहरिया, पचरुखी, चांप, तरवारा मोड़ पर खडे नेता जहां संजय सिंह, अमरेश सिंह, राजू सिंह, मंटू सिंह, डॉ. योगेंद्र सिंह, चिंटू माली, गुलाबचंद सिंह,पिंकू बाबा, दीनानाथ सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

गोरेयाकोठी के सैकड़ों भाजपाई, अस्थि कलश यात्रा की अगवानी को रवाना

जिले के गोरेयाकोठी विधान सभा क्षेत्र के बसंतपुर,नबीगंज तथा गोरेयाकोठी प्रखंडों के ४२ पंचायतों के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में गुरुवार की अपराह्न अफ़राद मोड़ से पचरुखी के लिए 52 वाहनों से रवाना हुए, जहां पटना से आई पूर्व प्रधान मंत्री देशरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा का अगवानी कर सिवान जाएंगे और वीएम मध्य विद्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। गोरेयाकोठी के वरीय भाजपा नेता देवेश कांत सिंह के नेतृत्व में इस यात्रा का संचालन बसंतपुर के भाजपा अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, नबीगंज के अखिलेश पांडेय, गोरेयाकोठी के प्रमोद तिवारी तथा संयोजक विनय गिरी कर रहे थे। मौके पर रंजीत शुक्ला, पुष्पेंद्र बाबा, छोटू सिंह, व्यास ,राजीव रंजन पांडेय, श्याम किशोर तिवारी,कुबेर प्रसाद, पीयूष श्रीवास्तव, वसीर अहमद,विष्णु देव राम, रविश कुमार, अचलानंद सिंह सहित चार सौ भाजपाई मौजूद थे।